Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज पूजा में पति पत्नीं जरूर करें ये उपाय | Hartalika Teej Upay

2020-08-20 23

Hartalika Teej 2020 Puja Mantra: अखंड सौभाग्य और सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए किया जाने वाला हरतालिका तीज व्रत इस वर्ष 21 अगस्त दिन शुक्रवार को है। हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती और भगवान शिव के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है। इस व्रत में महत्वपूर्ण बात यह है कि व्रत रखने वाले अपने हाथों से भगवान शिव, माता पार्वता एवं भगवान गणेश की मूर्ति बनाते हैं और फिर पूजा करते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति स्वरूप में पाने के लिए अपने हाथों से शिवलिंग बनाई थी और उसकी विधि विधान से पूजा करते हुए कठोर तप किया था। उनके कठोर तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनको आशीर्वाद दिया था और फिर दोनों का मिलन हुआ था। यह व्रत अत्यंत कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें जल भी पीने की मनाही होती है, यह निर्जला व्रत होता है।

Hartalika Teej 2020 Puja Mantra: The hartalika Teej fast, which is done for the attainment of unbroken good fortune and worthy groom, is on Friday, August 21 this year. Ganesh ji is worshiped along with Mata Parvati and Lord Shiva on the day of Hartalika Teej. The important thing in this fast is that the fasters make idols of Lord Shiva, Goddess Parvata and Lord Ganesha with their hands and then worship. The reason behind this is that Mata Parvati had made Shivling with her hands to get Lord Shiva in her husband's form and worshiped her with ritualistic penance. Pleased with their harsh tenacity, Lord Shiva blessed them and then the two met. This fast is considered extremely difficult because drinking water is also prohibited in it, it is a waterless fast.

#HartalikaTeej2020 #HartalikaTeejUpay #HartalikaTeej

Free Traffic Exchange

Videos similaires